हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है । जहां राज्य के उच्च पर्वतीय क्षत्रों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तापमान रिकार्ड तोड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन व बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 4 जिलों सोलन, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर में अलर्ट नहीं रहेगा। इसके अलावा रविवार को ऊंचे पहाड़ी व इसके साथ सटे मध्य पहाड़ी स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
