भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ISIS कश्मीर ने दी है. बता दें कि गौतम गंभीर ने 23 अप्रैल को इम मामले में एफआईआर दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को दो धमकी भरे ई-मेल मिले थे. दोनों ही ई-मेल में आई किल यू का संदेश लिखा था. बता दें कि यह उस समय आई है जब मंगलवार को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. आतंकियों के द्वारा की गई गोलीबारी में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं.
पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.
