भारतीय रेलवे ने रेलवे ट्रैक के मरम्मतीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने पहले से ही ट्रेन से कही यात्रा करने काप्लान बनाया है और अपना टिकट बुक किया है तो एक बार अपनी ट्रेन का करंट स्टेस चेक कर लें. आइए जानते हैं रेलवे ने किन-किन ट्रेनों को कैंसिल किया है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12589- 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 12590- 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 12591- 26 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 11037- 18 अप्रैल और 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 11038- 19 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 12511- 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 12512- 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 15018- 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 15023- 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 15024- 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 15029- 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 15030- 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्दरहेगी.
गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 15045- 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द रहेगी.
सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 12592- 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 12597- 22 और 29 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 12598- 23 और 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी
लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 15017- 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 15067- 16, 23 और 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 15068- 18, 25 अप्रैल और 02 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 20103- 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 20104- 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक रद्द रहेगी.
ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 15046- 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 15065- 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 01, 02, 04 मई 2025 को रद्द रहेगी.
पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 15066- 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को रद्द रहेगी.
गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 22533- 28 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 22534- 30 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी.
