बद्दी: 24 अप्रैल को 9 घंटे का पावर कट, इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के तहत सब स्टेशन बरोटीवाला के आवश्यक रखरखाव के चलते 24 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत उपमंडल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दामोवाला, बटेड, बुरांवाला, ईस्टमैन और माइलस्टोन के आस-पास के क्षेत्र, पुलिस थाना बरोटीवाला, बरोटीवाला कॉलेज, लोअर बटेड, बल्याण, टिपरा, बरोटीवाला, झाड़माजरी, शिवालिक नगर, दसोरामाजरा, ऑलम्पिक चौक, सनसिटी, बद्दी बैरियर, मोतीया प्लाजा, मझोतु, सूरजपुर, स्वराजमाजरा, सिक्का होटल, हनुमान चौक, जुडिकलन, लक्कड़ डिपू इत्यादि तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

error: Content is protected !!