National Politics World

राहुल गांधी ने अमेरिका में महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने बोल्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और चुनाव आयोग को लेकर कई सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में वहां के वयस्कों से अधिक मतदान किया. उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने शाम को साढ़े कांच बजे मतदान के आंकड़े जारी किए. शाम 5:30 से 7:30 के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। मगर यह शारीरिक रूप से संभव नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि एक वोट डालने में लगभग 3 मिनट का समय लगता है. अगर आप थोड़ी सी भी गणित लगाएंगे तो इसका अर्थ यह हुआ कि रात दो बजे तक लोगों की लाइन लगी रही होगी। मगर ऐसा नहीं हुआ. राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि जब हमने पूछा कि क्या वीडियोग्राफी हो रही है तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. न केवल इनकार किया बल्कि कानून भी बदल दिया. अब आपको वीडियोग्राफी के बारे में पूछने की अनुमति नहीं है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी का स्वागत किया. सैम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” अमेरिका में आपका स्वागत है, राहुल गांधी! युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज़. आइए सुनें, सीखें और मिलकर निर्माण करें.”

error: Content is protected !!