भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत के ब्यान देशभर में सियासी पारा बढ़ गया है .उन्होंने कहा कि कानून अगर सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए. अब इस ब्यान के बाद निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट के वकील ने उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील अनस तनवीर ने सुप्रीम कोर्ट के बारे में विवादित बयान देने के लिए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल की सहमति मांगी है. अदालत की अवमानना की कार्यवाही के लिए अटॉर्नी जनरल की पूर्व सहमति जरूरी होती है. अगर अटॉर्नी जनरल की सहमति मिलती है तो आने वाले दिनों में ये तय है कि बीजेपी सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
