हिमाचल में आज भी मौसम का अलर्ट, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर अगले 12 घंटों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहुल-स्पीति के कुछ भागों में अंधड़ चल सकती है।

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य अनुकूल वायुमंडलीय स्थितियों के प्रभाव के चलते मौसम में यह बदलाव आया है। 20 अप्रैल को भी सभी जिलों में अंधड़ चलने का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचे, मध्य, निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

error: Content is protected !!