अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, भारत तक दिखा असर

अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में दाल दिया। इसका असर भारत के जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR तक महसूस किया गया। हालांकि अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महससू किया गया। बताया जा रहा है की यह भूकंप दोपहर 12:17 बजे आया इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता मापी गई।

भूकंप की वजह से अफगानिस्तान के बदख्शान और आसपास के इलाकों में झटके अधिक तीव्रता से महसूस किए गए. हालांकि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में लोगों के घरों से बाहर भागने और डर के माहौल की खबरें सामने आ रही हैं. भूकंप का केंद्रवर्ती क्षेत्र काफी पहाड़ी और कठिन भूगोल वाला है, जिससे वहां राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन्स में चुनौती आ सकती है.

error: Content is protected !!