‘प्रदेश की तिजोरी को निजी संपत्ति समझ बैठे हैं मुख्यमंत्री’: सुधीर शर्मा

नेशनल हेराल्ड को दिए गए सरकारी विज्ञापन को लेकर प्रदेश सरकार पर विपक्ष का हमला तेज होता जा रहा है। धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए कहा कि जो अखबार प्रदेश में कहीं दिखाई ही नहीं देता, उस पर सरकारी खर्च करना जनता के पैसों की बर्बादी है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि “प्रदेश का खजाना मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति नहीं है, वे कोई प्राइवेट कंपनी नहीं चला रहे हैं। जिस अखबार का कोई प्रसार ही नहीं दिखता, उसे विज्ञापन देना और फिर उस पर टिप्पणियां करना प्रदेश की जनता का अपमान है।”

उन्होंने सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रदेश में आर्थिक हालात लगातार खराब हो रहे हैं। कहीं का पैसा कहीं लगाया जा रहा है और फिर कहा जाता है कि खजाना खाली है। आम लोगों को पेंशन तक समय पर नहीं मिल रही और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि “इस तरह की बयानबाजी कि ‘हमारा अपना अखबार है’, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री को इस विषय पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि किन आधारों पर यह विज्ञापन जारी किया गया।”

error: Content is protected !!