OPPO का नया फ़ोन Oppo A5 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च

स्मार्टफ़ोन कंपनी OPPO भारत में अपना नया मोबाइल फ़ोन Oppo A5 Pro 5G के लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की अधिकारिक पुष्टि हो गई है। चीनी टेक कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए पुष्टि की कि Oppo A5 Pro 5G भारत में 24 अप्रैल को अनवील किया जाएगा। साथ ही, कंपनी ने इस अपकमिंग 5G फोन की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग डिटेल्स भी रिवील किए हैं। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग होने की पुष्टि हुई है। Oppo A5 Pro 5G को पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था। ये MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है और इसमें 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच HD+ 120Hz LCD स्क्रीन है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा मिली है। यह डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP मेन रियर कैमरा के साथ 2MP मोनोक्रोम कैमरा और एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। इनमें से ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स पिछले साल के Oppo A5 Pro 5G से मेल खाती हैं। इसलिए हम यह स्मार्टफोन 20000 रुपए के अंदर की कीमत में आने की उम्मीद कर सकते हैं।

error: Content is protected !!