Chhattisgarh National

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 22 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों में कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं. सरेंडर करने वालों में एक नक्सली दंपती भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था. जबकि दो अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर किए हुए सभी नक्सलियों को शासन की नई पुनर्वास नीति के तहत 50—50 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं. उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

बता दें कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 9 महिला नक्सली भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के लगातार दबाव की वजह से आत्मसमर्पण का फैसला लिया. इन्हें अब सरकार की ओर से पुनर्वास और मदद के तहत योजनाओं का लाभ मिलेगा.

error: Content is protected !!