IPL 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने -सामने होगी। यह मैच आज RCB के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि IPL में अबतक दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल आरसीबी तीसरे नंबर पर काबिज है जबकि पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. आरसीबी ने इस सीजन में अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 2 मैच गंवाए हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. श्रेयस अय्यर की कमान वाली इस टीम ने अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है और कई रोमांचक जीत हासिल की हैं. मैचों की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने भी 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं.
