पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोनिया- राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार लॉन्च करने का प्रयास करती है और जनता के पास ले जाती है, लेकिन विफल हो जाती है. आज मैं नेशनल हेराल्ड की बात करने आया हूं. नेशनल हेराल्ड केस के नाम से कांग्रेस में सेंसेशन होता है क्योंकि घबराहट, छटपटाहट में जो पकडे़ गए हैं.
ठाकुर ने कहा कि घोटाले कई हुए पर नेशनल हेराल्ड का मॉडल किसी के गले नहीं उतर रहा है. मात्र 50 लाख देकर 2000 करोड़ की संपत्ति यंग इंडिया की हो जाती है. क्या राजनीतिक दल लोन दे सकता है? सवाल ये है. अखबार कागज पर छपता है, लेकिन कुछ कागजी अखबार इसकी तरह होते हैं, जो ना छपते हैं, ना बिकते है और ना बंटते हैं.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देती है. ED ने अपराध का प्रकार, समय, लेन-देन सबकी जानकारी चार्जशीट में दी है. ये काग्रेस का करप्शन मॉडल है. नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का एटीएम बन गया है, जिसमें कांग्रेस की राज्य सरकारें पैसा डाल रही हैं. उनकी ये मुद्रा मोचन स्कीम है, जहां आंकड़े, किराया सब फर्जी हैं.
