हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार एवं वीरवार को हिमाचल के कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18 और 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 18 से 20 तक तीन दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। 21 को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं।
बता दें कि हिमाचल के निचले इलाकों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है , लेकिन बारिश होने पर लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में इस दौरान लोग घरों के अंदर ही रहें। बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी अनप्लग करने को कहा गया है।
