PBKS VS KKR : आज पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में होगा रोमांचक मुकाबला

15 अप्रैल को IPL 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने -सामने होंगे। IPL का यह मुकाबला काफी टक्कर का माना जा रहा है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि PBKS ने अपने पांच मैचों में से तीन जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। वहीं KKR को अपने छह मैचों में से तीन में जीत मिली है और इतने ही मैच वो हारे हैं।

इस स्टेडियम को पंजाब किंग्स ने 2024 में अपना होम ग्राउंड बनाया था, उस सीजन 5 मैच खेले गए थे. इस बार (IPL 2025) यहां 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 3 पारियों में स्कोर 200 के पार गया है. यहां सबसे बड़ा टीम टोटल 219 रन का है, जो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसी सीजन बनाया था. यहां आज भी बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. मुल्लांपुर की पिच पर टर्न देखने को मिल सकता है इसलिए यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा रन बना सकते हैं, इसलिए पॉवरप्ले महत्वपूर्ण होगा. पॉवरप्ले में ज्यादा रन आने की संभावना बनी रहेगी, आउटफील्ड भी तेज रहेगा.

error: Content is protected !!