भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1300 अंक चढ़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार ने मंगलवार को ऊंची उड़ान भरी है . यहां 10 सेकेंड में ही करीब 6 लाख करोड़ रुपये की बारिश हुई है. मार्केट आज भारी तेजी के साथ खुला और अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 988 अंक की भारी बढ़त लेकर 74,835 पर खुला था।

पूरे दिन आज बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इससे सेंसेक्स 1.77 फीसदी या 1310 अंक की बढ़त लेकर 75,157 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.92 फीसदी या 429 अंक की बढ़त के साथ 22,828 पर बंद हुआ है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1500 अंक यानी 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 1576.45 प्वाइंट यानी 2.10 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 76,733.71 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 470 प्वाइंट यानी 2.06 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 23,298.75 पर आ गया. बैंक निफ्टी में 1100 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया है. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई वो है- टाटा मोटर्स, HDFC, भारतीय एयरटेल, L&T, M&M ये सभी निफ्टी के टॉप गेनर है.

error: Content is protected !!