भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को ICC ने बड़ी जिम्मेदारी दी है . मिली जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली को दोबारा ICC की मेंस क्रिकेट समिति के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि गांगुली को पहली बार चेयरमैन का पद साल 2021 में दिया गया था, उस समय उन्होंने अनिल कुंबले की जगह ली थी.
सौरव गांगुली के साथ आईसीसी की मेंस क्रिकेट समिति का हिस्सा बने सदस्यों में वीवीएस लक्ष्मण, अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हामिद हसन, वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान टेंबा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट भी शामिल हैं.
दूसरी ओर आईसीसी महिला क्रिकेट समिति की बात करें तो न्यूजीलैंड की पूर्व ऑफ-स्पिन गेंदबाज कैथरीन कैम्पबेल को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. महिला समिति में उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी एवरिल फाही के साथ फ्लोत्सी मोसेकी को भी शामिल किया गया है.
