स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था भगोड़ा मेहुल चोकसी, हुआ गिरफ्तार

भारत से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोकसी की गिरफ्तारी 12 अप्रैल को हुई थी. वह कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था और वहां से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले वह भारतीय जांच एजेंसियों के जाल में फंस गया. बता दें कि भगोड़ा चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है.

सूत्रों के मुताबिक, भगोड़े चोकसी ने बेल्जियम में भारत और एंटीगुआ की नागरिकता की बात छिपाई थी. वहां से स्विट्जरलैंड भागने की कोशिश कर रहा था. वह बेल्जियम में कैंसर का इलाज करवाने के बहाने पहुंचा था. भारतीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई इसे ट्रैक कर रहे थे. जानकारी मिलते ही बेल्जियम की जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया.

बता दें कि पीएनबी घोटाला भारत के बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामलों में से एक माना जाता है. यह घोटाला 2018 में सामने आया था और इसके मुख्य आरोपियों में हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी शामिल थे.

error: Content is protected !!