मुर्शिदाबाद हिंसा:  पुलिस के सहयोग के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा के बाद  BSF ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग के लिए 5 कंपनियां तैनात की हैं. आईजी साउथ बंगाल फ्रंटियर करणी सिंह शेखावत ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ पुलिस के साथ काम करेगी और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद के लिए जरूरत पड़ने पर और बल भेजने के लिए तैयार है.

बता दें कि सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती अशांति के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया. जज सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो कोर्ट ‘‘अपनी आंखें मूंदे नहीं रह सकता” और आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने कहा कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थानीय तौर पर उपलब्ध लगभग 300 BSF कर्मियों के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर 5 और कंपनी तैनात की गईं. गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि केंद्र स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है, उन्होंने पश्चिम बंगाल को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

error: Content is protected !!