तहव्वुर राणा पर संजय राउत का निशाना, पूछा- कुलभूषण जाधव को कब लाएंगे सरकार?

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने पर खुशी जताई है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने पूछा कि राणा को मुकदमा चलाने और फांसी देने के लिए लाया गया है या किसी पार्टी को इसका श्रेय दिलाने के लिए। संजय राउत ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और हो सकता है कि बिहार चुनाव के समय राणा को फांसी दे दी जाए।

राउत ने सवाल उठाया कि जो लोग ‘घर में घुसकर मारेंगे’ जैसे बयान देते हैं, वे अब तक कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत क्यों नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में हैं, लेकिन सरकार अब तक उन्हें वापस नहीं ला सकी है। उन्होंने कहा कि पुलवामा का श्रेय लेने वाले लोग इन मामलों में नाकाम साबित हुए हैं।

संजय राउत ने यह भी कहा कि तहव्वुर राणा को लाने की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कानूनी कार्रवाई 2009 से चल रही है, जब केंद्र में यूपीए सरकार थी। राणा और हेडली के खिलाफ 2009 में ही एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी और तब एनआईए की टीम अमेरिका गई थी। राउत ने कहा कि 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव अमेरिका जाकर हिलेरी क्लिंटन से मिले थे और राणा को भारत भेजने की बात की थी।

उन्होंने कहा कि राणा को लाना एक लंबी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और इसे किसी राजनीतिक पार्टी की उपलब्धि बताना गलत है। यह एनआईए और विदेश मंत्रालय की संयुक्त सफलता है, न कि किसी एक दल की।

संजय राउत ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भारत लाने की मांग की है और कहा है कि सिर्फ तहव्वुर राणा को लाकर सरकार यह न दिखाए कि यह कोई बड़ी जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे गृह मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रोज़ाना महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।

error: Content is protected !!