भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 1200 अंकों का उछाल

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार 8 अप्रैल को सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक की तेजी के साथ खुला. वहीं, निफ्टी  350 अंक के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील,  टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्रस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

बता दें कि वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते मंगलवार को बाजार में उछाल देखने को मिला. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स करीब 4000 अंक की गिरावट के साथ 71,449 के स्तर पर ओपन हुआ. बाद में सेंसेक्स 2226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,137.90 पर बंद हुआ.

सोमवार को एनएसई का निफ्टी भी अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21,758 अंक पर ओपन हुआ था. जो शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक तक टूटकर 21,743 पर आ गया. आखिर में निफ्टी में भी उछाल देखा गया. उसके बाद ये सोमवार को 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,161.60 के स्तर पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!