World

इजराइल ने ब्रिटेन के दो सांसदों को हिरासत में लेकर किया डिपोर्ट, जानें वजह

इजराइल ने ब्रिटेन की दो सांसदों को हिरासत में लिया और उन्हें इजराइल में प्रवेश करने नहीं दिया. साथ ही दोनों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर दिया. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेना और उन्हें देश में प्रवेश से रोकना ‘अस्वीकार्य’ है. उन्होंने इसे लेकर गंभीर चिंता जताई है. लेबर पार्टी के युआन यांग और अब्तिसाम मोहम्मद ने शनिवार को लंदन से इजराइल के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें इजराइल में एंट्री करने से रोक दिया गया और डिपोर्ट कर दिया गया.

यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और अत्यंत चिंताजनक है कि इजराइल जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दो ब्रिटिश सांसदों को इजराइली अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया तथा उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि, मैंने इजराइल सरकार में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, तथा हम अपना समर्थन देने के लिए आज रात दोनों सांसदों के संपर्क में हैं.”

error: Content is protected !!