पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में 2000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे. जिसको लेकर सरकार ने सभी जिलों मे हाई अलर्ट जारी किया है. कोलकाता में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि मुर्शिदाबाद, हावड़ा और कूचबिहार जैसे अन्य प्रमुख शहरों में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है. 29 आईपीएस अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. जुलूसों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “जैसे हम लोग दुर्गापूजा मनाते हैं वैसे ही राम नवमी मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के घर-घर में राम छा गए हैं. ये हमारे धर्म की चीज है. हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है. बंगाल पुलिस, पुलिस ना रहकर कैडर हो गई है.
