दिल्ली में कल से शुरू होगी आयुष्मान योजना, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?

दिल्ली में कल यानी 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना शुरू होने जा रही है. दिल्ली सरकार ने 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कल 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ MoU साइन किया जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि योजना का लाभ सबसे पहले उन परिवारों को दिया जाएगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसमें अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं. यह योजना गरीबों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने के लिए शुरू की गई है. पहले चरण के बाद धीरे-धीरे और लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं.

Am I Eligible पर क्लिक करें.

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.

आपके मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.

इसके बाद अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता जांचें.

पात्र होने पर Beneficiary Login या Register विकल्प चुनें.

आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.

आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें

परिवार के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.

आवश्यक जानकारी भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.

फॉर्म सबमिट करें.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल में जाएं.

वहां मौजूद आयुष्मान मित्र या कर्मचारी से संपर्क करें.

error: Content is protected !!