NJAC मुद्दे पर चर्चा के लिए धनखड़ ने बुलाई बैठक, नड्डा और खड़गे होंगे शामिल

दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों को लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सुबह 11:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें सदन के नेता जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों पर चर्चा करना करना है.

सभापति ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के यह मुद्दा उठाने के बाद NJAC का ज़िक्र किया था. National Judicial Appointment Commission NJAC का बिल संसद से पारित हुआ था और पचास प्रतिशत विधानसभाओं ने उसे मंज़ूरी दी थी. राष्ट्रपति ने इस पर दस्तखत कर दिए थे लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया था. सभापति के अनुसार अगर तब यह क़ानून बन जाता तो आज जो हालात बने वैसे हालात नहीं बनते.

error: Content is protected !!