बॉलीबुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने 4 साल बाद क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल कर दी है. इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. रिपोर्ट में मौत की वजह सुसाइड बताई गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्महत्या के लिए सुशांत को उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला है.
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने क्या कुछ कहा
वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सीबीआई की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि हम सीबीआई के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने केस की गहराई से जांच की. वकील मानशिंदे ने कहा कि मानशिंदे कहा कि मामले में कई झूठी कहानियां बनाई गईं. इसके बावजूद रिया और उनका परिवार चुप रहकर सब सहता रहा. मैंने पहले दिन से ही कहा है कि सच की ही जीत होगी.
क्या है पूरा मामला
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे. सुशांत के बहनोई और IPS अधिकारी ओपी सिंह ने आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की थी. शव का मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. पीएम में मौत का कारण दम घुटना बताया था. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में दर्ज कराई FIR में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में CBI ने FIR दर्ज की. NCB ने केस दर्ज कर रिया को गिरफ्तार किया था. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में रहना पड़ा था. अब आखिर में CBI ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है.
