Bihar

113 साल का हुआ बिहार, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दी बधाई

बिहार का गठन 22 मार्च, 1912 को हुआ था. इसे बंगाल प्रांत से अलग कर एक नया राज्य बनाया गया. इसी के चलते हर वर्ष 22 मार्च तो बिहार दिवस मनाया जाता है. बिहार दिवस के अवसर पर राज्यभर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला और उत्सव आयोजित किए जाते हैं. यह दिन बिहार के लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखता है.

बिहार ने भारतीय इतिहास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. यहां बोधगया में भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया, नालंदा विश्वविद्यालय को प्राचीन काल में ज्ञान केंद्र कहा जाता था. इसके अलावा बिहार को चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक जैसे महान सम्राटों के लिए भी जाना जाता है. महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट का जन्म भी बिहार में ही हुआ.

पीएम मोदी ने बिहार दिवस की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

बिहार दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.”

error: Content is protected !!