बिहार में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश ढेर, 3 जवान घायल

बिहार के अररिया जिले में शनिवार को एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है जबकि एक फरार हो गया. वहीं, एसटीएफ के तीन जवान भी घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को रोका, जो आरा के तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की लूट में शामिल थे.

इससे पहले, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था और अब कुल तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. मुठभेड़ के दौरान, चुनमुन झा नाम के एक अपराधी को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया.

इस मुठभेड़ में तीन एसटीएफ जवान भी घायल हुए, जिनमें नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार शामिल हैं. मुठभेड़ के बीच एक और आरोपी भागने में सफल रहा. इसके बाद, पुलिस ने इलाके को घेर लिया. अररिया के एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. फिलहाल, घायल एसटीएफ जवानों का इलाज चल रहा है.

error: Content is protected !!