कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों का आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.इस मुद्दे पर शुक्रवार को विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने इस बिल की कॉपी फाड़ कर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ उछाल दी. इससे विधानसभा अध्यक्ष यूटी खदार काफी आहत हो गए. उन्होंने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया. उन्होंने बीजेपी के 18 विधायकों को अगले छह महीने के लिए विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया.
कर्नाटक विधानसभा में अध्यक्ष ने आसन का अनादर करने के आरोप में 18 बीजेपी विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद मार्शल ने निलंबित बीजेपी विधायकों को कर्नाटक विधानसभा से बलपूर्वक बाहर निकाला.कर्नाटक विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किए गए 18 बीजेपी विधायकों में डोड्डनगौड़ा पाटील, अश्वथ नारायण और मुनिरत्न शामिल हैं.
