जल्द बनेगी ‘पुष्पा 3’, निर्माता रविशंकर ने किया रिलीज डेट का खुलासा !

रॉबिनहुड’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान निर्माता रविशंकर ने पुष्पा 3 पर अपडेट साझा करते हुए इसकी रिलीज का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा 3’ 2028 में कभी भी रिलीज हो सकती है. इससे पहले पुष्पा 2 – द रूल’ का प्रीमियर पिछले साल दिसंबर में हुआ था. ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेसफुल रही थी. इसने लगभग 1,750 करोड़ रुपये कमाए थे और भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई थी.

अल्लू अर्जुन को पहले निर्देशक एटली के साथ अपने कोलैबोरेशन को पूरा करना है और फिर वे त्रिविक्रम के साथ एक फिल्म करेंगे. दोनों प्रोजेक्ट के अगले दो सालों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. वहीं रविशंकर ने ये भी बताया कि पुष्पा के निर्देशक सुकुमार पुष्पा 3 पर फोकस करने से पहले अपने अगले प्रोजेक्ट में सुपरस्टार राम चरण को संग काम करेंगे.

फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया था कि तीसरी फिल्म पुष्पा 2 की तुलना में बहुत ‘बड़ी, भव्य और बेहतर’ होगी. फिल्म में दर्शकों को और ज्यादा किरदार देखने को मिलेंगे. कथित तौर पर निर्माता फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए किसी बड़े बॉलीवुड स्टार को लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है और संगीत टी सीरीज ने दिया है दूसरा भाग 5 दिसंबर 2024 को आया था और तीसरा भाग 2028 में आएगा.

error: Content is protected !!