महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने सिटी पैलेस में अंतिम सांसें लीं. सिटी पैलेस में ही उनका इलाज चल रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ ने अजमेर में स्थिति मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से ऑर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की.
उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली. उन्होंने अमेरिका में नौकरी भी की थी. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. इसके अलावा, वे महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. बता दें, राजपरिवार के सदस्य के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है.
