लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने हैं. शुक्रवार को उन्होंने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. मार्क कार्नी की कैबिनेट में भारतीय मूल की दो महिलाएं भी शामिल हैं. दोनों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं कौन हैं भारतीय मूल की अनीता आनंद और कमल खेड़ा?
कौन हैं दिल्ली में जन्मीं कमल खेड़ा?
दिल्ली में जन्मीं कमल खेड़ा कनाडा की संसद के लिए चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की महिलाओं में से हैं. खेड़ा पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से संसद सदस्य चुनी गईं थीं. वह टोरंटो की यॉर्क यूनिवर्सिटी से साइंस ग्रेजुएट हैं. उन्हें कनाडा का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. राजनीति में आने से पहले खेड़ा टोरंटो के सेंट जोसेफ हेल्थ सेंटर में ऑन्कोलॉजी यूनिट में नर्स के रूप में काम कर रही थीं.
कौन हैं अनीता आनंद?
अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को नोवा स्कोटिया में हुआ है. अनीता ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे थीं. मगर वह जनवरी में इस रेस से पीछे हट गई थी. उन्होंने कहा था कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगी. अनीता पहली बार 2019 में ओकविले के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं थीं.
अनीता आनंद के माता-पिता भारत में चिकित्सक थे. उनकी मां का नाम सरोज डी. राम था. वह एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट थीं और उनके पिता एसवी आनंद एक सर्जन थे. अनीता का जन्म नोवा स्कोटिया में हुआ जिसके बाद वे 1985 में ओंटारियो आ गईं थीं. 2019 में पहली बार ऑकविले से सांसद चुनी गईं. अनीता पेशे से एक वकील और रिसर्चर हैं. टोरंटो यूनिवर्सिटी में वह लॉ की प्रोफेसर भी रही हैं.
