बंबर ठाकुर से मिले हरीश जनारथा, BJP ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर नज़र आ रही है. हिमाचल भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. करण नंदा ने कहा कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. राज्य में इसी तरह की अनेक घटनाएं हो रही हैं, इससे आम लोगों में डर का माहौल है.

वहीं, शिमला से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद  हरीश जनारथा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि आज से पहले कभी हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटना नहीं हुई. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में हैं, इसलिए विरोध कर रही है मामले की तहक़ीक़ात के बाद उन्हें भी जवाब दिया जाएगा.

error: Content is protected !!