बलूचिस्तान में पाक आर्मी ने छुड़ाई हाईजैक हुई ट्रेन, 25 की हत्या, 33 विद्रोही ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के द्वारा हाइजैक की गई ट्रेन का छुड़ा लिया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने एक टीवी चैनल को बताया कि सुरक्षा बलों ने सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों की हत्या कर दी.

बता दें कि लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. हालांकि दूसरी ओर ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (BLA) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और छह जवानों को मारने का दावा किया था. वहीं, दूसरी ओर बीएलए ने 100 पाकिस्तान जवानों की हत्या का दावा किया है. बीएलए का कहना है कि अभी भी 150 बंधक उनके कब्जे में है. लेकिन पाकिस्तान सेना ने बीएलए के दावों को खंडन किया है.

error: Content is protected !!