होली पर योगी सरकार महिलाओं देगी मुफ्त गैस सिलेंडर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली के त्योहार पर महिलाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. दरअसल, यूपी सरकार उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने जा रही है. होली और दिवाली पर साल में दो बार यूपी की महिलाओं को यह सौगात दी जाती है. ये मुफ्त गैस सिलेंडर पात्र महिलाओं को ही बांटे जाएंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ लोग उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी पात्र परिवारों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे साथ ही रिफिल सब्सिडी का वितरण भी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्र उम्मीदवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. बता दें कि सरकार की ओर से होली से पहले वितरण किए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

error: Content is protected !!