भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. साथ ही उनका कहना है कि हमारी सेना हर स्थिति से मिपटने के लिए तैयार है.
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा कि, , भारत की सेना ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित नई सैन्य क्षमताओं को लेकर तेजी से काम रही है. भारत के पास आज ऐसे ड्रोन भी हैं, जो एके-47 चला सकते हैं. मिसाइल भी लॉन्च कर सकते हैं. चीन ने अगर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की तो आर्मी भी उसी भाषा में मुंह तोड़ जवाब में सक्षम है.
उन्होंने साफ किया कि चीन पर वर्तमान में भरोसा नहीं किया जा सकता है. वैसे तो युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं होता है. लेकिन फिर भी जरूरत के वक्त पर भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद का मुकाबला करने की खास तैयारी कर रखी है. 2018 से आतंकवादी घटनाओं की संख्या में 83 प्रतिशत की कमी आई है.
