सुप्रीम कोर्ट ने धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर रोक लगाने किया इनकार

धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में रोक लगाने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से भी मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई की. जिसमें सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था.

इस मामले में राज्य सरकार द्वारा धारावी रिडेवलपमेंट को अदाणी प्रॉपर्टीज लिमिटेड को देने के फैसले को चुनौती दी गई है. मई 2025 में इस मामले की सुनवाई होगी. इस दौरान याचिकाकर्ता ने फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने की मांग की, लेकिन CJI संजीव खन्ना की बेंच ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वहां पर काम शुरू हो गया है और कुछ रेलवे क्वार्टर तोड़े भी गए हैं.

error: Content is protected !!