एलन मस्क को बड़ा झटका, लॉन्च के तुरंत बाद फेल हुआ स्टारशिप रॉकेट

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने वीरवार को एक रॉकेट लॉन्च किया, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्पेसएक्स का अपने स्टारशिप रॉकेट से संपर्क खो गया. कंपनी की ये लगातार दूसरी विफलता है. अब कंपनी के प्रदर्शन के बारे में भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने वीरवार को लॉन्चिंग के कुछ मिनटों बाद ही अंतरिक्ष में अपने स्टारशिप रोकेट पर नियंत्रण खो दिया, जिससे रॉकेट के इंजन बंद हो गए. कंपनी द्वारा किए गए लाइव स्ट्रीम में ये सब दिखाई भी दिया.  स्पेसएक्स के फेल मिशन और रॉकेट के मलबे के कारण संघीय विमानन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए फोर्ट लॉडरडेल, मियामी, ऑरलैंडो और पाम बीच हवाई अड्डों पर कुछ समय के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी. 

error: Content is protected !!