महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने जमकर हमला बोला है. सीएम योगी से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंजेब को अपना आदर्श मानती है. सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो.
सीएम योगी ने आगे कहा, भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी की आदत है. दुर्भाग्य है कि उन्होंने औरंगेजब को आदर्श माना है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है खुदा करे ऐसा कमबख्त किसी के घर पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. एक-एक बूंद के लिए तरसा कर रखा.
बता दें कि अबू आजमी ने कहा था कि उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन यह कुछ भी धार्मिक नहीं था. औरंगजेब ने 52 साल तक शासन किया, और अगर वह सच में हिंदुओं को मुसलमान बनाना चाहते, तो सोचिए कि कितने हिंदू परिवर्तित हो जाते.
अगर औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया, तो उन्होंने मस्जिदों को भी नष्ट किया अगर वह हिंदुओं के खिलाफ थे, तो 34% हिंदू उनके साथ नहीं होते, और उनके सलाहकार हिंदू नहीं होते. सपा नेता ने कहा कि मैंने जो कहा, वह तथ्यों पर आधारित है. इतिहास को राजनीतिक एजेंडे से नहीं, बल्कि सच के आधार पर देखना चाहिए. मैं संविधान और समानता में विश्वास रखता हूं. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी पर कार्रवाई हुई है. अबू आजमी को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है.
