मंडी के बल्ह और सुंदरनगर में आयोजित होगी ‘मिसेज हिमाचल’ प्रतियोगिता

मंडी जिले के रिवालसर और सुंदरनगर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशासनिक स्तर पर ‘मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सुंदरनगर में राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला और रिवालसर में छेश्चू मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें पूरे हिमाचल से महिलाएं भाग ले सकती है और इसका शुल्क एक हजार रुपए रहेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिलाएं 5 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी को इनाम के तौर पर 21 हजार रुपए दिए जाएंगे।

SDM सुंदरनगर अमर नेगी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन कैटिगरी को लेकर किया जाएगा। जिसमें पहली 21 से 30, दूसरी 31 से 40 और तीसरी कैटिगरी 40 से ऊपर महिलाओं का रहेगा। इसमें विवाहित के अलावा तलाकशुदा और अलग रहने वाली महिलाएं भी भाग ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बल्ह और सुंदरनगर सब डिवीजन को जोड़ा गया है। इसमें प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली महिलाओं का सुंदरनगर में एक ग्रूमिंग राउंड 6 और 7 मार्च भी आयोजित किया जाएगा। प्रशासन द्वारा महिलाओं को ऑडिशन पर जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता की क्राउनिंग राज्यस्तरीय नलवाड़ के दौरान सुंदरनगर में होगी।

error: Content is protected !!