पाकिस्तान के हाथ लगा जैकपॉट!, सिंधु नदी में मिला ₹80,000 करोड़ का सोना

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के हाथ बड़ा जैकपॉट लग गया है. बता दें कि पाकिस्तान की सिंधू नदी में सोने का भंडार मिला है. इस सोने के भंडार की अनुमानित कीमत 80 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोने का ये भंडार पंजाब प्रांत के अटॉक जिले में सरकार द्वारा कराए गए एक सर्वेक्क्षण के दौरान मिला है.

सिंधु नदी में इस सर्वे को राज्य के स्वामित्व वाली राष्ट्रीय इंजीनियरिंग सेवा पाकिस्तान (एनईएसपीएके) के साथ-साथ पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने किया है. NESPAK के प्रबंध निदेशक जरघम ईशाक खान ने इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा सरकार के स्वामित्व वाली कंसल्टेंसी ने ‘डिस्ट्रिक्ट अटॉक में सिंधु नदी के किनारे नौ (09) प्लेसर गोल्ड ब्लॉक के लिए बोली दस्तावेज और लेनदेन सलाहकार सेवाओं की तैयारी के लिए सौदा किया है,’ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोने का भंडार मिलने से इस क्षेत्र में वाणिज्यिक सोने के खनन का रास्ता खुल गया है.

सिंधू नदी में सोने का भंडार मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को काफी मदद मिलने की संभावना है. सिंधु नदी में इस सर्वे को राज्य के स्वामित्व वाली राष्ट्रीय इंजीनियरिंग सेवा पाकिस्तान (एनईएसपीएके) के साथ-साथ पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने किया है.

error: Content is protected !!