ट्रंप ने कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का एलान, अप्रैल से होगा लागू

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयातित कृषि उत्पादों पर नया टैरिफ लगाने का एलान किया है. इस टैरिफ को अप्रैल माह से लागू कर दिया जाएगा.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एलान किया कि वह आयातित कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ को 2 अप्रैल से प्रभावी करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका के महान किसानों, देश के अंदर बेचे जाने वाले ढेर सारे कृषि उत्पाद बनाना शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए.”

बता दें कि ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का असर उन देशों पर सबसे ज्यादा होगा जो अपने कृषि उत्पादों का निर्यात अमेरिका में करते हैं. इस फैसले से इन देशों के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्त पर असर पड़ने की संभावना है. ट्रंप के इस फैसले का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25 फीसदी का आयात शुल्क लगाने का एलान कर चुके हैं.

error: Content is protected !!