दिल्ली में बीजेपी की सरकार यमुना नदी की सफाई को लेकर काफी सजग नज़र आ रही है. दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने को के लिए वज़ीराबाद बैराज से जगतपुर गांव कर क्रूज सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, यमुना नदी में 7 से 8 किलोमीटर तक क्रूज का संचालन किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली टूरिज़्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलप्मेंट कॉप्रोरेशन ने टेंडर निकाला है.
विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत वजीराबाद बैराज स्थित सेनिया विहार से जगतपुर शनि मंदिर तक यमुना के सात से आठ किलोमीटर हिस्से को पर्यटकों के लिए क्रूज शुरू किए जाएंगे. DTTDC ने चिन्हित नदी क्षेत्र पर सौर या विद्युत बैटरी चालित दो ‘क्रूज’ के संचालन के लिए उपयुक्त ‘ऑपरेटर’ की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को आरएफक्यू जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यमुना की सफाई का वादा किया था. जिसको लेकर दिल्ली सरकार काफी जोर दे रही है. जल शक्ति मंत्रालय का फोकस दो चरणीय दृष्टिकोण पर है, जिसमें यमुना की सफाई और रिवरफ्रंट बनाना शामिल है. यमुना की सफाई और रिवरफ्रंट बनाने का यमुना मास्टर प्लान अपने अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की संभावना है.
