उत्तर प्रदेश के आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, आगरा में टीसीएस कंपनी में काम कर रहे एक मैनेजर ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकार जान दे दी है. शख्स ने एक वीडियो बनाया जिसमें उनसे कहा कि पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर वह अपनी जान दे रहा है. इस मामले में मृतक के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद ताजा कर दी है.
बताया जा रहा है कि आगरा के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले टीसीएस मैनेजर का नाम मानव शर्मा है. वह रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर काम कर रहा था. वीडियो में मानव शर्मा ने कहा कि अपनी जान देने की कोशिश वह पहले भी कर चुका है, लेकिन तब किसी तरह उसने खुद को रोक लिया. लेकिन इस बार बहुत ज्यादा तंग आने की वजह से कोई चारा नहीं बचा है. मानव ने पुरुषों के पक्ष में कानून बनाए जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कोई तो मर्दों के बारे में भी सोचे या बात करें…कई बार वह अकेले पड़ जाते हैं. मानव ने अपना आखिरी वीडियो 6.57 मिनट का बनाया है. आखिरी वीडियो में मानव ने कहा कि द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन. उन्होंने पत्नी के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने अपने पिता को लेकर भी बात कही…मानव ने लिखा- ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी…अब विदा ले रहा हूं.’
