भारत के बिहार,नेपाल और पाकिस्तान में कई जगहों पर रात को 2 बजकर 36 मिनट पर भुकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. वहीं, पाकिस्तान में इसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई. बता दें कि नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया था, जिसकी गहराई 10 किमी थी.
वहीं, पाकिस्तान में भी भूकंप के झठके महसूस किए गए. सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. यहां भी किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेपाली मीडिया के अनुसार, भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिला था. भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों और चीन के तिब्बत में भी महसूस किए गए. अब तक किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, स्थानीय अधिकारी भूकंप के असर का आंकलन कर रहे हैं. सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
