महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन, CM योगी पुलिसकर्मियों संग करेंगे भोज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ का बुधवार को महाशिवरात्रि के महास्नान के साथ समापन हो गया. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी के शुरू हुआ था जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चला. इन 45 दिनों में संगम के पवित्र जल में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि गुरुवार को प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का औपचारिक समापन समारोह होगा.

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ शामिल होंगे. वह स्वच्छता कर्मियों, नाविकों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री पूरे दिन महाकुंभनगर में रहेंगे. वह दिन में लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर आएंगे. वहां से कार से परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में जाएंगे, जहां स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान करेंगे.

वहीं. सीएम योगी का दोपहर का भोज पुलिसकर्मियों के साथ होगा. एक साथ लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी भोज में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सेक्टर 6 में नेत्र कुंभ में जाएंगे. इन कार्यक्रमों में कई मंत्री और शासन के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे. महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ हो गया. समापन समारोह गुरुवार को होगा. उन्होंने बताया कि संगम पर वर्ष पर्यंत सुविधाएं रहेंगी. अगले माह तक तक संगम के पास के तीन पांटून पुल तथा दो थानों का संचालन किया जाएगा. बिजली, पानी के साथ टॉयलेट्स की भी सुविधा संगम पर रहेगी.

error: Content is protected !!