अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से बड़ा उल्टफेर करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया है. इसके साथ ही अब पाकिस्तान,बांग्लादेश और इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म हो गया है. बता दें कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया है. अफगानिस्तान की जीत के बाद टीं के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब क्या हुआ, अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रन बनाए. वहीं, अफगानिस्तान के 325 रनों के जवाब में इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने 58 रन देकर 5 विकेट लिए.

error: Content is protected !!