मंडी पुलिस ने एमटीबी साइकलिंग रेस इवेंट का करवाया आयोजन

छोटी काशी मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी जिला पुलिस की ओर से एक अनूठी पहल करते हुए एमटीबी साइकलिंग रेस इवेंट का आयोजन किया। इवेंट की थीम ‘से नो टू ड्रग्स’ और ‘नशा मुक्त मंडी’ रही। साइकलिंग के माध्यम से जिला मंडी पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

एमटीबी साइकिल रेस सेरी मंच से विक्टोरिया पुल,शनि मंदिर, ढांगसीधार,मनीष रिजॉर्ट से दोबारा विक्टोरिया पुल होते हुए सेरी मंच पर करीब 25 किलोमीटर का रास्ता तय कर संपन्न हुई। इस दौरान एमटीबी रेसिंग के नेशनल खिलाड़ी भी साइकलिंग रेस में शामिल रहे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राजेश तोमर ने मुख्यातिथि के साथ-साथ बतौर एमटीबी साइक्लिस्ट भी शिरकत की। रेस इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी साइकिल पर रोमांच से भरपूर विभिन्न स्टंट्स भी दिखाए।

वहीं साइकिलिस्ट के स्टंट्स देखकर सेरी मंच पर मौजूद दर्शक भी दंग रह गए। रेसिंग को लेकर तैयार विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। साइकिलिंग रेस में 18 से 25 आयु वर्ग में शिमला के शोघी के रहने वाले नेशनल साइकिलिस्ट आशीष शेरपा ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 35 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में उत्तराखंड के रहने वाले नेशनल साइकिलिस्ट कृष्ण वीर यादव ने पहला स्थान हासिल किया।

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान जिला मंडी पुलिस को खेलों की विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का मौका मिलता है। इस प्रकार से जिला पुलिस खेलों के आयोजन को लेकर युवाओं की सेहत और नशे से दूर रहने के लिए विशेष आयोजन किया जा सकता है। इसी कड़ी में साइकिलिंग रेस को लेकर इवेंट आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का माध्यम से लोगों की सेहत पर ध्यान केंद्रित करना रहा। वहीं साइकलिंग और अन्य खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे जैसी कुरितियों से दूर रखना है। साक्षी वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के प्लेटफार्म से खेलों को प्रमोट भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!