सूडान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 45 लोगों की मौत

सूडान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि सूडानी सैन्य विमान ओमडुरमन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 45 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. सेना की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया था कि हादसे में कई सैन्यकर्मी और नागरिक मारे गए. इस हादसे के पीछे की मुख्य वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

सूडान साल 2023 से ही गृहयुद्ध की चपेट में है. यहां सेना और कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच का तनाव एक युद्ध में तब्दील हो गया. यह संघर्ष शहरी क्षेत्रों खासकर दारफुर क्षेत्र को तहस-नहस कर रहा है और जातीय हिंसा, सामूहिक बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं को जन्म दे रहा है. संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठनों ने इन घटनाओं को मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध करार दिया है.

error: Content is protected !!