राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई

आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरेव देश बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके चलते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे तथा हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.

पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं. यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है. हर-हर महादेव!

वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, त्रिभुवनपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर्पित पावन महापर्व महाशिवरात्रि की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की कृपा से सभी का कल्याण हो, सम्पूर्ण सृष्टि का उद्धार हो.

error: Content is protected !!